काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (COA) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA 2022) का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है। कैडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट- nata.in पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि NATA 2022 सेशन- 1 एग्जाम 12 जून को आयोजित किया गया था।
NATA को क्वालिफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को 200 में से 75 अंक चाहिए। पहली और दूसरी परीक्षा दोनों के लिए चयन करने वाले उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि दोनों परीक्षणों के लिए सीओए द्वारा अलग-अलग स्कोरकार्ड जारी किए जाएंगे।
दूसरे टेस्ट के स्कोरकार्ड में टेस्ट-1 के नंबर भी होंगे। दोनों परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए, किसी भी परीक्षा में प्राप्त सर्वोत्तम अंकों को BArch पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए वैध स्कोर के रूप में लिया जाएगा।
NATA स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें
- NATA की आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं
- होमपेज पर रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
- लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें
- NATA स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।
NIRF रैंकिंग 2022 के अनुसार भारत में टॉप 10 NATA कॉलेज
Best Architecture Collages in India
Also Read- CUET UG 2022: 15 जुलाई से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, देखें शेड्यूल
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में करियर : जानें सबकुछ
हायर एजुकेशन के लिए कैसे ले सकते हैं एजुकेशन लोन, जानें पूरी डिटेल्स
Fly High With A Career in Aviation After 12th
Now DailyLearn’s 9th to 12th Class and IIT-NEET Course Available On Amazon, Click Here
DailyLearn offers well-structured online courses for CBSE and state board students in classes 9 to 12, as well as LIVE courses for IIT and NEET preparation. Our curriculum, course modules, examinations, and other materials are designed to meet the needs and requirements of students from different backgrounds. To enroll in the courses and other information, visit https://www.dailylearn.in.